हजारीबाग. सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का 13वां चरण रविवार को सदर प्रखंड के ओरिया फुटबॉल ग्राउंड में शुरू हुआ. सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उदघाटन मैच हजारीबाग रिटायर्ड इलेवन बनाम ओरिया रिटायर्ड इलेवन के बीच खेला गया. कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी व रोमांच देखने को मिला. टूर्नामेंट में लगभग 90 टीमें भाग ले रही हैं. मंच संचालन अबोध राम ने किया. स्वागत भाषण अभय कुमार ने दिया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2016 में कुछ टीमों के साथ शुरू हुआ यह टूर्नामेंट अब 1500 टीमों व 22,500 खिलाड़ियों की भागीदारी तक पहुंच चुका है. यह राज्य का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट बन चुका है, जिसका उद्देश्य है ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना. युवाओं को खेल से जोड़ना और नशामुक्त समाज की दिशा में काम करना. अतिथियों का स्वागत धवैया स्कूल की बालिकाओं ने नगाड़ा बजाकर फूलमाला एवं अतिथि वंदन के साथ किया. मशाल प्रज्ज्वलन व मार्च पास्ट के दौरान खिलाड़ियों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया. मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, शेफाली गुप्ता, विनोद झुनझुनवाला, अर्जुन साव समेत काफी संख्या में अतिथि, खेल प्रेमी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

