गिद्धौर. विधायक कुमार उज्ज्वल रविवार को गिद्धौर पहुंचे और पेक्सा में मृतक पिंटू दांगी के परिजनों से मिले. पिंटू की मौत बिजली तार की चपेट में आने से हो गयी थी. विधायक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पदाधिकारियों को मृतक के परिजनों को मुआवजा व पक्का मकान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मालूम हो कि गुरुवार की देर शाम 440 वोल्ट तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी थी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, सुरेश राणा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

