16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मास्टर ट्रेनर्स को मिला विशेष प्रशिक्षण

मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक, मधुबनी में प्रारंभ हुआ.

मधुबनी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार जिला प्रशिक्षण कोषांग की ओर से बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के लिए मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक, मधुबनी में प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण दे रहे मास्टर प्रशिक्षक ने कहा कि प्रशिक्षण में जिले के 235 नामित मास्टर ट्रेनर्स भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण का संचालन जिला मास्टर ट्रेनर्स कर रहे हैं.

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है, द्वितीय प्रशिक्षण 2- 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में विशेष रूप से इवीएम हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, मॉक पोल, संचालन, निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रपत्रों की प्रविष्टि तथा मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्यों एवं दायित्व विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मास्टर ट्रेनर की जिम्मेदारी है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों को गहराई से समझकर अन्य मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित करें. ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सके. मौके पर उन्होंने वीवीपैट, पीठासीन पदाधिकारी के कार्य, मतदान केंद्र पर बरती जाने वाली सावधानी से प्रशिक्षुओं को अवगत कराया. प्रशिक्षण कार्य में नामित नोडल पदाधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी भी लगातार निगरानी कर रहे हैं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. इस अवसर पर एडीएम नीरज कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel