प्रतिनिधि, बसंतपुर. दो दिवसीय महावीरी मेला की सारी तैयारी अंतिम चरण में है. महावीरी मेले को लेकर गांधी आश्रम में बनाये गए कंट्रोल रूम में शनिवार की शाम मेले का औपचारिक उद्घाटन क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में होगा.मेले में जुटने वाले युवाओं, बच्चों व अन्य लोगों के मनोरंजन के लिए झूला, ब्रेक डांस, ड्रेगन, छोटा झूला, नाव आदि सजने लगे है. साथ ही मेले में मीना बाजार भी लग गए है. शनिवार की शाम उद्घाटन के बाद भगवान महावीर की प्रतिमा के साथ कई अखाड़े जय श्री राम का नारा लगाते हुए देर रात बसंतपुर मुख्यालय पहुंचेंगे. प्रशासन ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गाइड लाइन तैयार कर रखी है. ब्रिटिश शासन से लगने वाला महावीरी मेला शांति व भाईचारे का है प्रतीक ब्रिटिश शासन काल से ही बसंतपुर के दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा व मेला का आयोजन होते आ रहा है. यह मेला शुरू से ही आपसी सौहार्द व भाईचारे का प्रतीक रहा है. क्षेत्र के अलावे अगल-बगल के जिलों के लोग भी बसंतपुर मेला देखने पहुंचते है व बड़े ही सादगी के साथ मेले का आनंद लेते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

