बोधगया. तमाम भागदौड़ व तनाव के बीच काम करते हुए जनसेवा के साथ सुरक्षा के प्रहरी जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार को मानसिक शांति के लिए दो घंटे तक मेडिटेशन किया. एसएसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में शनिवार की शाम पांच से सात बजे तक बोधगया स्थित विपश्यना केंद्र में एक विपश्यना सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसपी के साथ ही सिटी एसपी, जिले के डीएसपी व थानाध्यक्षों ने हिस्सा लिया. मेडिटेशन के प्रशिक्षित गुरुओं द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को विपश्यना कराया गया व हर दिन वक्त निकाल कर मेडिटेशन करने की नसीहत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है