बलिया बेलौन बारसोई के पूर्व एसडीओ, वर्तमान में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नव-नियुक्त अपर सचिव डॉ महेन्द्र पाल रविवार को बाबा गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर श्रद्धापूर्वक पूजा कर मनोकामना पूरी होने के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया. कहा की बाबा गोरखनाथ धाम श्रद्धा का बड़ा केंद्र है. यहां सबकी मनोकामना पूरी होती है. मंदिर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे. उन्होंने फूल-माला व गुलदस्ते से नव-नियुक्त अपर सचिव का गर्मजोशी से स्वागत किया. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी डॉ पाल के उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की. मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

