हजारीबाग. जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता गुरुवार को बालिकाओं के नाम रही. इसमें सभी 16 प्रखंड की टीम पहुंची. अंडर-14, 17 एवं अंडर-19 की बालिकाओं ने खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया. सभी मैच शहर के न्यू स्टेडियम (संत कोलंबस कॉलेज ग्राउंड) में खेला गया. अंडर-19 के सेमीफाइनल में बरही के साथ बड़कागांव एवं केरेडारी के साथ कटकमदाग के बीच मुकाबला हुआ. बड़कागांव एवं केरेडारी की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया. इन दोनों के बीच रोमांचक मुकाबले में केरेडारी प्रखंड विजेता बना. अंडर-14 में कटकमसांडी एवं अंडर-17 में सदर प्रखंड विजेता बने. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद आयोजन समिति के सदस्य संजय राणा ने बताया प्रतियोगिता सफलतापूर्वक जारी है. समापन 10 अक्तूबर को किया जायेगा.
मारपीट में दंपती समेत छह घायल
बरकट्ठा. थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटना में दंपती समेत छह लोग घायल हो गये. गुरुवार को हुई मारपीट की घटना में ग्राम बंडासिंघा निवासी उर्मिला देवी (40 वर्ष), डब्लू ठाकुर (21 वर्ष), नरेश ठाकुर (32 वर्ष), प्रीति देवी (25 वर्ष) तथा दूसरी घटना में ग्राम कपका निवासी इंद्रदेव राणा (45 वर्ष), उनकी पत्नी किरण देवी (40 वर्ष) घायल हो गये. सभी का इलाज सीएचसी बरकट्ठा में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

