हंटरगंज. प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में रविवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव ने की, संचालन वकील यादव ने किया. इस दौरान पार्टी की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पार्टी की नीति व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. सितंबर माह में पार्टी सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो के आगमन की तैयारी पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को अभी से जुटने की अपील की गयी. मौके पर सरजू गंझू, दिलीप कुमार, संदीप कुमार यादव, अमरेश प्रसाद, बबलू महतो, अमित कुमार, देवराज यादव, मोहन कुमार, रंधीर सिंह के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

