बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना क्षेत्र में इन दिनों बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. रविवार की रात बरकट्ठा चौक के समीप जीटी रोड के किनारे अवस्थित ज्योति ज्वेलर्स से लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है. अज्ञात नकाबपोश चोर जेवर दुकान के शटर का ताला, लाॅक और ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसे. इसके बाद दुकान के अंदर रखी तिजोरी के लाॅकर को तोड़कर नकद 15 हजार रुपये, सोना-चांदी के लगभग 50 लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर आराम से फरार हो गये. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को काटकर बंद कर दिया. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से पता चला कि एक नकाबपोश चोर दुकान के अंदर घुसा था जबकि अन्य बाहर निगरानी कर रहे थे. इस बाबत दुकान संचालक ग्राम कोनहराकला निवासी संजय सोनी (पिता दशरथ सोनार) ने बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज कराया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

