मधेपुरा. बिहार की 75 लाख महिलाओं के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के उपस्थिति में महिला रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़ी लाखों महिलाओं के खाते में 10 हजार प्रति लाभुकों को 75 सौ करोड़ की राशि ट्रांसफर किया. कार्यक्रम को लाइव के माध्यम से कला भवन में प्रसारित किया गया, जिसमें सिंहेश्वर के सीओ नवीन कुमार सिंह, बीपीएम सिद्धार्थ, नगर पंचायत की अध्यक्ष पूनम देवी, प्रखंड अध्यक्ष जदयू सह बीस सूत्री अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, भाजपा नगर अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा व जीविका दीदी उपस्थित थी. वक्ताओं ने कहा कि बिहार की 75 लाख महिलाओं को प्रति लाभुक 10 हजार रुपये की दर से लाभ मिला. इससे महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद मिलेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राशि ट्रांसफर की गयी. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना केंद्र सरकार की लखपति दीदी अभियान को भी गति प्रदान करेगी. यह योजना जीविका दीदियों को और मजबूत बनायेगी, जो पहले से ही महिला सशक्तिकरण की मिसाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

