घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया पंचायत के मध्य विद्यालय झिटकीय में जीविका दीदियां के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जीविका कैडर संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर शाह ने की. इस दौरान मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक जीविका दीदियां के खाते में 10 हजार रुपये भेजा गया. राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हस्तांतरित की गयी. मौके पर संकुल संघ की 100 से अधिक जीविका दीदियां उपस्थिति थीं. मौके पर एएसआइ मनोज कुमार साह व मजिस्ट्रेट लघु सिंचाई कनीय अभियंता रितेश कुमार, जीविका सीएम ममता कुमारी, अनु कुमारी, किरण कुमारी, खुशबू कुमारी, गायत्री कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

