मधेपुरा.
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सभी कार्यक्रमों का प्रतिवेदन तैयार कर विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यालय को उपलब्ध कराना एवं उसे माय भारत पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रतिवेदन में कार्यक्रम का नाम, कार्यक्रम आयोजन की तिथि, कार्यक्रम स्थल एवं प्रतिभागियों की संख्या लिखना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, संचालक एवं धन्यवाद ज्ञापनकर्ता का नाम तथा कार्यक्रम में हुई चर्चा का सारांश लिखना भी अनावश्यक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

