फलका रिमझिम बारिश के बीच रविवार को ठाकुरबाड़ी मंदिर से गणेश महोत्सव की प्रतिमा का शोभा यात्रा सह विसर्जन निसुंदरा पुल के समीप बरंडी नदी के तट पर धूमधाम से किया गया. नव युवा संघ के पूजा समिति ने डीजे बैंड बाजे तथा विभिन झांकी व भांगड़ा डांस के साथ हर्षोउल्लास पूर्वक गणपति बप्पा के प्रतिमा का विसर्जन किया. ठाकुरबाड़ी मंदिर का प्रक्रिमा करते हुए फलका बाजार, पकड़िया, गोपालपट्टी आदि क्षेत्रों में भव्य परिक्रमा कि गयी. पूजा व विसर्जन के दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष से पूरा माहौल गुंजमान रहा. बीडीओ सन्नी सौरव, सीओ सौमी पोद्दार, कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार, थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सहित पुलिस बल डटे रहे. प्रमुख दीपशिखा सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश रंजन, अमित गुप्ता, संजय झा, बलराम साह, मनोज मंडल, रविंद्र सिन्हा, गौतम मालाकार, लखनदेव ठाकुर, लक्ष्मण गुप्ता, बिनोद मृधा, जाबेद आलम, पूजा समिति के अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, राहुल चौधरी, आशीष चौधरी, प्रिंस गुप्ता, कुंदन काजू, टुनटुन गुप्ता, अनुज कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

