20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी भाषा देश को एकता के सूत्र में पिरोती है

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में हिंदी कार्यशाला

हजारीबाग. भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के तहत साेमवार को तिमाही हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ सुबोध सिंह शिवगीत थे. कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सांख्यिकी के जनक डॉ (प्रो) पीसी महालनोबिस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सूर्य कुमार ने बताया कि हमारे कार्यालय के कर्मियों ने विगत कई वर्षों से हिंदी का अलख जगाये रखा है. हमारा कार्यालय स्थानीय नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति प्रगति पर है. ब्रजेश्वर कुमार ने बताया कि यहां शत प्रतिशत कार्य हिंदी में ही किया जाता है. डॉ सुबोध सिंह शिवगीत ने कहा कि हिंदी ही वह भाषा है, जो देश को एकता के सूत्र में पिरोती है. उन्होंने बताया कि हिंदी की सेवा देश की सेवा है, अतः हमें हिंदी के उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए. मौके पर जानकी नाथ मिश्र, सतीश गुप्ता, मिथलेश मोदी, बृज किशोर सिंह, उमेश नाथ चौबे, रणजीत कुमार गुप्ता, प्रशांत कुमार, सौरभ कुमार, आशीष रंजन, शुभम सोनी, दिवाकर राज, राहुल कुमार, अजय रविदास, नीलांजन दास एवं एमटीएस श्रीकांत खां ने विचार रखे. रविशंकर की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel