13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ हरदियां मेला

बड़हरिया. प्रखंड के ऐतिहासिक हरदियां महावीरी मेले का समापन शुक्रवार की रात को शांति व सौहार्द के बीच हो गया.इस मेला के शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के ऐतिहासिक हरदियां महावीरी मेले का समापन शुक्रवार की रात को शांति व सौहार्द के बीच हो गया.इस मेला के शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने प्रशासन ने राहत की सांस ली है. शुक्रवार को एसपी मनोज तिवारी ने करबला बाजार,लक्ष्मण रेखा,करबला व हरदियां टोले मस्जिद पहुंच कर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया. बीडीओ संदीप कुमार व सीओ सरफराज अहमद ने करबला चौक पर मोर्चा संभाला तो एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व एसडीओ आशुतोष कुमार गुप्ता लक्ष्मण रेखा व हरदियां टोले मस्जिद तक मॉनिटरिंग करते नजर आये.वहीं बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला मस्जिद के पास थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, एस आइ मेघनाथ चौधरी, एएसआइ जैनेंद्र कुमार ने,अशोक गहलोत, राकेश गुप्ता, अभिषेक कुमार आदि ने मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा की कमान संभाली थी. हरदियां शिवमंदिर परिसर में लगने वाले इस मेले में कोइरीगांवा,सदरपुर,कुवहीं, लौवान, तीनभेड़िया, पड़रौना, हरदियां, चैन छपरा,बड़हरिया आदि के अखाड़ों ने भाग लिया. इस मौके पर बैंड-बाजे, आर्केस्ट्रा, हाथी-घोड़े आदि की धूम रही.अखाड़ों में शामिल लाठी,भाला,तलवार, फारसा आदि से लैस युवाओं ने जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष के साथ तरह-तरह के करतब दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया. इस मौके पर बाल्मीकि कुमार अश्विनी, विद्याभूषण वर्मा, पूर्व जिला पार्षद जुल्फेकार अली कमाल अंसारी, बुलेट बाबू,फैजान अली, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, हाजी नूर आलम, लालबाबू सिंह,केदारनाथ सिंह, भारती सिंह, अमीरुल्लाह सैफी, मनोज कुशवाहा, मुन्ना सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया इरतिजा हाशिमी, प्रदीप यादव सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel