केरेडारी. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने रविवार को केरेडारी एवं बड़कागांव प्रखंड का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों अष्टभुजी माता मंदिर, घाघरा डैम और बड़कागांव स्थित इस्को गुफा का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि यह क्षेत्र प्राकृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विविधताओं से समृद्ध है तथा यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यटकों के लिए इन जगहों पर आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाये. आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में कार्य तेज किया जाये. इस दौरान उपायुक्त ने घाघरा डैम के नहर का भी निरीक्षण किया और उसमें जमी मिट्टी एवं गाद की सफाई मनरेगा योजना के माध्यम से कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे एक ओर जहां किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा. दौरे के दौरान उपायुक्त ने केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर स्थित प्राचीन अष्टभुजी माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया. इस अवसर पर केरेडारी अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, बड़कागांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

