गोपालगंज. गोपालगंज की सड़कों से लावारिस मिलीं दो बेटियों को अमेरिकी मां-बाप की गोद मिली है. अब वे अमेरिका में उड़ान भरेंगी. सोमवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा ने दोनों जुड़वा बहनों को अमेरिका के ओहाओ प्रांत की रहने वाली मानसी व उनके पति को सौंपा.
अब अमेरिका में होगी दोनों की परवरिश
अब दोनों बहनों की परवरिश से लेकर जीवन भी अमेरिका में ही गुजरेगा. बहनों को सौंपने के पूर्व कानूनी प्रक्रिया को अपनाने के बाद उनको बेटियों को गोद दिया गया. अमेरिका के एकल दंपती माता को दत्तक ग्रहण के लिए अंतिम रूप से सौंपा गया. दत्तक ग्रहण में दी गयीं दोनों बेटियां छह माह पूर्व महम्मदपुर हाइवे के पास लावारिस हालत में मिली थीं. दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के विनियम-13 एवं विनियम-36 में दो माह की अवधि के भीतर दत्तक ग्रहण का अंतिम आदेश डीएम को जारी करना होता है.
डीएम ने लोगों से की अपील
इस अवसर पर डीएम द्वारा जिले के सभी लोगों से अपील की गयी कि यदि कोई अनाथ या परित्यक्त बच्चा-बच्ची मिले तो उसे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हजियापुर, गोपालगंज में सौंपें. किसी निसंतान दंपती को बच्चा गोद लेना हो तो CARA की वेबसाइट (Central Adoption Resources Authority) के द्वारा ऑनलाइन आवेदन दें. इस दत्तक ग्रहण के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा, डॉ. मनकेश्वर कुमार सिंह, दिलीप कुमार, विजय कुमार पांडेय, विजय कुमार, समन्वयक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

