मांझा. मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार पर बुधवार के पूर्वाह्न करीब 11:20 बजे तीन बाइकों पर सवार सात नकाबपोश अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में एक ज्वेलरी दुकान से करीब 12 लाख के आभूषण लूट लिये. वहीं 40 हजार कैश भी ले गये.
लूट के बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले अपराधी
लूट के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. धर्मपरसा बाजार के राजू कुमार के सुरभि ज्वेलरी शॉप पर महज पांच मिनट में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और भाग निकले. घटना के बाद दहशतजदा लोग उग्र हो गये. लोग सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे.
डीआइजी और गोपालगंज व सीवान के एसपी ने पहुंच कर लिया जायज
ाउधर, घटना की सूचना मिलने के साथ ही सारण के डीआइजी नीलेश कुमार, गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित, सीवान एसपी मनोज तिवारी मौके पर पहुंच गये. पहले से सिधवलिया के एसडीपीओ राजेश कुमार, मांझा थानाध्यक्ष राजीव कुमार लोगों को शांत कराने में जुटे थे. एसपी की पहल पर लोग शांत हुए. डीआइजी ने पूरे मामले की गहन जांच करने के बाद कारोबारियों के बयान को भी रिकॉर्ड किया. पूरे मामले में जल्दी ही परिणाम देने का भरोसा जताया.
तीन बाइकों पर सवार थे सात नकाबपोश अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार के पूर्वाह्न करीब 11:20 बजे तीन बाइकों पर सात की संख्या में नकाबपोश बदमाश पहुंचे. इसमें से चार बदमाशों ने दुकान में घुसते ही बंदूक की नोक पर दुकानदार राजू कुमार को बंधक बना लिया. वहीं दो बदमाश दुकान के बाहर तथा एक बदमाश सड़क पर खड़ा हो गया. इसके बाद सोने-चांदी के आभूषण और नकद का सेफ खुलवाकर बदमाशों ने बैग में भर लिया. महज पांच मिनट में दुकान से सोना-चांदी लूटने के बाद बदमाश दुकान के बाहर लगभग 15-16 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. घटना से लोगों में खौफ का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

