मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज व मेहता पेट्रोल पंप के बीच बाइक सवार के नियंत्रण खोने से रोड किनारे खड़ी हाइवा में जोरदार टक्टर हो गयी थी. इसमें खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैली गांव निवासी 23 वर्षीय पूजा कुमारी की मौत हो गयी व बाइक सवार दो युवक दीपक कुमार मांझी व गदर सिंह उर्फ गदर मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इनका उपचार मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. इधर, मृतक पूजा कुमारी के माता-पिता (मायकेवालों) का आरोप है कि बेटी पूजा की दहेज के लिए हत्या कर दी गयी और साक्ष्य छुपाने की नीयत से रात में बाइक पर बैठा कर गुप्त जगह ले जा रहे थे. तभी मानपुर ओवरब्रिज के समीप घबराहट में सड़क हादसा हो गया. इधर मृतक पूजा की माता गायत्री देवी व पिता विजय मांझी (अतरी के मोहड़ा निवासी) प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर मुफस्सिल व खिजरसराय थाने का चक्कर लगा रहे हैं. पीड़ित विजय मांझी ने बताया कि अपनी बेटी पूजा का 2023 में विवाह खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैली गांव निवासी संदीप कुमार मांझी से किया था. इसके बाद उसके परिवार के सदस्य दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे. इधर, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम जांच में मामला सड़क हादसा दिख रहा है. लेकिन, उसके परिजन अगर हत्या का मामला दर्ज करना चाहते हैं तो घटनास्थल (मृतक के ससुराल) के अधीनस्थ थाना में आवेदन देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

