18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यपालक सहायकों ने निकाला कैंडल मार्च

अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने शुक्रवार को शहर के गोपालगंज मोड़ से जेपी चौक तक कैंडल मार्च निकाला.इस मार्च में जिले के सभी कार्यालयों में कार्यरत बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायकों ने हिस्सा लिया.सभी कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया.

प्रतिनिधि. सीवान: अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने शुक्रवार को शहर के गोपालगंज मोड़ से जेपी चौक तक कैंडल मार्च निकाला.इस मार्च में जिले के सभी कार्यालयों में कार्यरत बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायकों ने हिस्सा लिया.सभी कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया. जिला सचिव विशाल कुमार शर्मा ने कहा कि कार्यपालक सहायकों की समस्याओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार अगर जल्द मांगें पूरी नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. वहीं जिला अध्यक्ष वरुण रजक ने कहा कि ग्यारह सूत्री मांगें पूरी तरह जायज हैं और सरकार को इन्हें गंभीरता से लेना चाहिए.इस मौके पर कार्यपालक सहायक सेतु कुमार, विभेष कुमार सिंह, विवेक कुमार, सचिन कुमार, अनुराग कुमार और अभिषेक तिवारी,राहुल सोनी,विवेक मिश्रा, सुभाष शर्मा,अजीत कुमार,रवि सोनी,राकेश कुमार,आनंद सिंह,राकेश तिवारी,सत्येंद्र कुमार गुप्ता, सुमन शर्मा,वरूण जयसवाल, सूरज कुमार,रंजीत कुमार, अकाश कुमार,प्रवीण कुमार सहित अन्य बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel