मधेपुरा. 17 बिहार एनसीसी बटालियन द्वारा मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के बैनर तले बुधवार को सभा भवन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया. वहीं मतदान को लेकर शपथ दिलायी गयी. एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉ गौतम कुमार की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो भगवान मिश्र ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से इसके संबंध में जागरूकता जरूरी है, जिससे छात्र-छात्राएं अपने परिवार, आसपास क्षेत्रों व समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने के लिए तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें. उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट में सभी अर्हता रखने वाले वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किये जाने व मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने की पहल करनी चाहिये. मुख्य अतिथि बीएनएमयू एनएसएस पदाधिकारी डॉ सुधांशु शेखर ने कहा कि अपनी ताकत का करें पहचान, चलो करें हम सब मतदान. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष उम्र पूरा करने वाले अपने गांव व शहर के लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना होगा. साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए भी प्रेरित करना होगा. उन्होंने एनवीएसपी, वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में बताया कि इस एप पर निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध हैं. कार्यक्रम का संचालन करते हुए विमेंस कॉलेज कौशल्याग्रम में इतिहास के प्राध्यापक डॉ हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि अपनी ही सरकार है वोट देना अधिकार है. यह अरमान है, करना सब मतदान है. आन बान और शान से सरकार बनें मतदान से. संगोष्ठी के अंत में अतिथियों संग एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त रूप से मतदान को लेकर शपथ लिया कि मतदान को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए हर संभव पहल की जायेगी. मौके पर शिवम, सिम्पल, अमित, प्रणव, संजय भवेश, अंशु, सुनैना, मौसम, सपना, राहुल, संजय, अंकेश,अन्नू, शिवम, अमित रहमत, अमरजीत, आशु, इरविन, मनु आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

