सिंहेश्वर . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कला भवन में विद्युत विभाग द्वारा गुरुवार को कैंप लगाया गया. इस दौरान उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सोलर पैनल, साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी. साथ ही उपभोक्ताओं के समस्याओं की भी जानकारी ली. घरेलू उपभोक्ताओं को सितंबर माह के शून्य राशि के विपत्र व 125 यूनिट से संबंधित जानकारी के पंपलेट वितरित किया गया.. कैंप में सिंहेश्वर ब्लॉक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के भी उपभोक्ता मौजूद थे. मौके पर मधेपुरा के विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, सिंहेश्वर के विजय कुमार, सिंहेश्वर के कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार, आलोक कुमार, लालेश्वर रमानी, अजय कुमार, दीपक कुमार, सुशांत कुमार, संतोष भारती , दिलखुश कुमार,मनीष कुमार, राजेश कुमार, मन्नू कुमार, सिंटू कुमार,विभाष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

