कुमारखंड.
प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा व जागरूकता के लिए विद्युत सेवा पर्व के तहत जागरूकता कैंप गुरुवार को लगाया गया. कैंप में जुलाई माह से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने को लेकर जागरूक करते हुए बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया गया. कुमारखंड उत्तरी प्रशाखा के जेई सुजीत कुमार व दक्षिणी प्रशाखा के जेई शंभू कुमार ने बताया कि कैंप में स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति, विपत्र सुधार, भुगतान, नये विद्युत संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर आदि को लेकर शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया. कैंप में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी, बिल जमा करने, स्मार्ट मीटर, बिल संशोधन, नए कनेक्शन, भार वृद्धि और मीटर बदलने जैसी सेवाओं का लाभ और समस्या का समाधान करने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. उपभोक्ताओं को साइबर अपराध से सुरक्षित रहने की जानकारी देते हुए 125 यूनिट फ्री बिजली के संबंध में किसी भी तरह के लिंक भेजने पर या फोन काॅल आने पर उससे बचने की सलाह दी. मौके पर बीपीएम मनोज कुमार, अमर कुमार, कार्यपालक सहायक कैलाश कुमार व सुजीत, लाइन मैन सन्नी कुमार, कपिलदेव पासवान, एमआरपी जावेद अख्तर, विनय कुमार, संजीव कुमार, सरफराज आलम, रंजन कुमार, गोपाल कुमार, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

