9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा हमारे जीवन को बेहतर बनाने का जरिया

रोटरी क्लब, कोडरमा की ओर से शिव वाटिका में दिशा करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब, कोडरमा की ओर से शिव वाटिका में दिशा करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के अष्टम से 12वीं तक बच्चों ने भाग लिया. मुख्य वक्ता मोटीवेटर मनोज चौधरी विशेषज्ञ काउंसेलिंग, कोलकाता ने बच्चों को लक्ष्य दिशा निर्धारण पर परामर्श दिये. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. मुख्य स्पीकर काउंसेलिंग का परिचय रोटेरियन प्रतीक जैन पांडया ने दिया. परियोजना निदेशक आशीष खेतान ने कार्यक्रम की जानकारी दी. संचालन पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने किया. मुख्य स्पीकर मनोज चौधरी को पुष्पगुच्छ रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने भेंट किया. अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने कहा कि करियर काउंसेलिंग का उद्देश्य जिले में युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सही मार्गदर्शन दिलाना है. रोटरी क्लब युवाओं के भविष्य को संवारने का काम कर रहा. एनसीसी लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार ने रोटरी के कार्यक्रम की सराहना की. परामर्शदाता मार्गदर्शन विशेषज्ञ मनोज चौधरी ने कहा कि करियर प्राप्ति के लिए जुनून व समर्पण आवश्यक है. शिक्षा हमारे जीवन को बेहतर बनाने का जरिया है. मौके पर सेक्रेड हार्ट स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुनील सिन्हा, बीआर इंटरनेशनल स्कूल ओमप्रकाश राय, चाइल्ड प्रोगेसिव स्कूल के तौफिक हुसैन, नितिन मिश्रा, विक्रमशिला स्कूल निशांत कुमार, आरएसएस दिलीप सिंह, अरविंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन महेश दारूका, सुरेश जैन, कैलाश चौधरी, कुमार पुजारा, आइपीपी अमित कुमार, रितु सेठ, विकास सेठ, नवीन आर्य, आरती आर्य, संजीव अग्रवाल, वीरेंद्र यादव, शैलेश दारूका, मनीष पेड़ीवाल, मनीष गंगवाल, विपुल बगड़िया, राहुल मोदी, आशीष छाबड़ा, गौरांग पुजारा, इनर व्हील की अध्यक्ष ज्योति झा, दीपक छाबड़ा, विवेक कुमार, ज्योति पुजारा, सरिता विजय, मीडिया प्रभारी नवीन जैन, एनसीसी के सैंकड़ों बच्चे सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel