11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशाखोर चोर तीन दुकानों से ले भागे पेट्रोल भरे गैलन

इचाक थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग दहशत में

इचाक. थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना से जहां पुलिस परेशान है, वहीं चोर भी अब चोरी के तरीके बदलते नजर आ रहे हैं. रविवार को चोरों ने बाजार में बिक रहे खुदरा पेट्रोल पर हाथ साफ किया. जानकारी के मुताबिक दो युवक सुबह 10 बजे इचाक से चंदा चौक आये और लक्ष्मण होटल में रुककर अपनी मोटरसाइकिल में एक लीटर पेट्रोल भरवाया जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक ने एक बोतल दुकानदार की तरफ बढ़ाया और उसमें भी एक लीटर पेट्रोल डालने को कहा. दुकानदार ने जैसे ही बोतल में पेट्रोल भरकर युवक को दिया. दोनों युवक पेट्रोल लेकर रफूचक्कर हो गये. दूसरी घटना शाम चार बजे की है जब करियातपुर में गणेश गुप्ता के राशन दुकान पर दो युवक मोटरसाइकिल से आये और दुकान के बाहर रखे पेट्रोल से भरे गैलन लेकर भाग गये. गैलन में करीब 10 लीटर पेट्रोल था. दुकानदार ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, पर वे पकड़ में नहीं आये. तीसरी घटना में करियातपुर निवासी मदन साव के बेकरी दुकान के बाहर रखे पेट्रोल भरे गैलन चोर लेकर फरार हो गये. मदन साव के अनुसार गैलन में करीब 15 लीटर पेट्रोल था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक नशाखोर दिख रहे थे. समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel