उदाकिशुनगंज. अनुमंडलीय अस्पताल, उदाकिशुनगंज के रोगी कल्याण समिति सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सह एसडीओ पंकज घोष ने की. बैठक में अस्पताल की व्यवस्था पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीपी राजन से व्यवस्था की जानकारी ली. बैठक में बताया कि दो महिला चिकित्सक की पदस्थापना हो गयी है. अस्पताल में इसीजी की सुविधा शुरू हो गयी है. पहले से एक्स-रे, जांच की अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. यहां पर हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं है. सदस्यों ने कहा कि हड्डी रोग चिकित्सक के नहीं रहने की वजह से मरीजों को परेशानी होती है. वहीं अस्पताल में ब्लड बैंक व अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं रहने पर चिंता जाहिर की. हालांकि बताया गया कि अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध हो गया है. मशीन को संचालित करने वाले चिकित्सक पदस्थापित नहीं हुए हैं. वही ब्लड बैंक की सुविधा नहीं रहने से मरीजों को होने वाली परेशानी की चर्चा की गयी.. यह तय हुआ तत्काल इमरजेंसी में कुछ पैकेट ब्लड के यहां उपलब्ध रहेगा. जो सुविधाएं नहीं हैं, उसके लिए विभाग को लिखा जाएगा. एसडीओ ने अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खुद के स्तर से मदद करने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि अस्पताल परिसर में साफ- सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रहना चाहिये. वहीं प्रत्येक दिन बैड चादर बदलने के निर्देश दिये. मरीजों की सुविधा का ख्याल रखने को कहा गया. इस दौरान सदस्यों ने सभी कक्ष का जायजा लिया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. बैठक में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीपी राजन, सदस्य मंजू देवी, निशा कुमारी, प्रमीला देवी, उपेंद्र प्रसाद मेहता, अजय राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

