प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ प्रखंड के नदवां नयी हवेली गांव में ग्रामीणों ने अपनी मेहनत और चंदे के बल पर 100 फुट लंबी सड़क बनाकर मिसाल पेश की है. सरकारी मदद की राह देखते-देखते आजिज हो चुके ग्रामीणों ने श्रमदान का रास्ता चुना और खुद ही सड़क निर्माण कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अब तक रेलवे ट्रैक के किनारे होकर आवागमन करना पड़ता था. इससे हमेशा हादसे का डर बना रहता था. कई बार इस समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन फंड की कमी का हवाला देकर बात टलती रही. पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र रजक ने बताया कि इस सड़क से नयी हवेली, मिश्रिचक, बिजावर और मलहचक गांव के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. सड़क निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले ग्रामीणों में राहुल मिश्रा, अखिलेश कुमार, विकास कुमार, संतोष चौधरी, पिंटू चौधरी, अमरेंद्र कुमार समेत कई लोग शामिल रहे. देखने के बाद आगे भेजेंगे रिपोर्ट : स्टेशन प्रबंधक नदवां स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार चौधरी ने कहा कि रेलवे ट्रैक से सटे किसी प्रकार का सड़क निर्माण की सूचना नहीं है. इन मामलों को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग देखती है. देखने के बाद इस संबंध में अपनी ओर से रिपोर्ट आइओडब्लू ( प्रशाखा अभियंता) जो जहानाबाद में बैठते हैं, उन्हें भेजेंगे. आइओडब्लू की सक्षम पदाधिकारी है और उन्हें ही फैसला लेना है कि सड़क निर्माण अनाधिकृत है या अधिकृत .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

