कांके.
पिठोरिया थाना क्षेत्र के सोसो गांव मोड़ के समीप एक विशेष समुदाय का धार्मिक झंडा उखाड़ फेंकने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने पूर्वाह्न 11 बजे सड़क पर टायर जलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि पर्व को लेकर जगह-जगह धार्मिक झंडा सड़क किनारे गाड़ा गया था. कुछ असामाजिक तत्वों ने गुरुवार रात सात-आठ झंडाें को उखाड़ कर फेंक दिया. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि झंडा नीचे गिरा हुआ है तो कुछ लोग आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दी. सूचना मिलने पर पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार सोसो मोड़ पंहुचे. सुरक्षा को देखते हुए कांके, ओरमांझी व अतरिक्त पुलिस बल को भी बुला लिया गया .पुलिस ने पास के एक नर्सिंग काॅलेज में लगे सीसीटीवी कैमरा में फुटेज देखकर ग्रामीणों की मदद से चार आरोपियों की पहचान की गयी. सभी कम उम्र के थे. जो नशे की हालत में थे. घटनास्थल पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने ग्रामीणों को बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी अविलंब कर ली जायेगी. उसके बाद ग्रामीणों ने दो घंटे बाद दोपहर एक बजे सड़क जाम हटा ली.धार्मिक झंडा उखाड़ कर फेंकने के बाद गुस्साए लोग
फोटो, सड़क जाम करते ग्रामीण व मौजूद पुलिस बल.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

