20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर किया एकदिवसीय उपवास सह धरना

सांसद सुदामा ने जूस पिलाकर उपवास तोड़वाया

आरा.

लोकनायक जयप्रकाश स्मृति स्थल के समीप शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भोजपुर के बैनर तले जिले के शिक्षक-कर्मचारियों के द्वारा एक दिवसीय उपवास-सह-धरना दिया गया.

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय प्रकाश और संचालन जिला संरक्षक उमेश कुमार सुमन के द्वारा किया गया. जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय मूवमेंट पुरानी पेंशन अभियान की ओर से सरकार से प्रमुख मांगों के बारे में बताया. प्रमुख मांगों में सभी शिक्षक एवं सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाये, एक ही विद्यालय में एक ही प्रकार के पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए नियमित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, नियोजित शिक्षक जैसे अलग-अलग संवर्ग निर्धारित है. इन सभी को एकीकृत करते हुए एक संवर्ग का गठन करने व सप्तम वेतनमान का लाभ देने, स्थानांतरण प्रक्रिया में वंचित सभी शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ देने सहित कई मांगें शामिल हैं. अभियान की ओर से पुरानी पेंशन एवं अन्य मांगों के समर्थन में जिला प्रभारी विजय सिंह आकाश, जिला संरक्षक डॉ नीलांबुज सरोज, राज्य उपाध्यक्ष धर्म कुमार राम, जिला सचिव, सुशील शर्मा, बंशीधर कुशवाहा, शशिभूषण कुमार प्रसाद, अवधेश पासवान, जिला संयुक्त सचिव पम्मी कुमारी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कुमारी, राज्याध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कुमारी अल्का, अंजनी कुमारी आदि एक दिवसीय उपवास पर रहे. उपवास कर रहे साथियों एवं पुरानी पेंशन के साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के अन्य मांगों के समर्थन में मुख्य अतिथि माननीय सांसद सुदामा प्रसाद एवं शिक्षक संघ, गोपगुट जिला सम्मानित अध्यक्ष राजाराम प्रियदर्शी, प्रखंड अध्यक्ष जगदीशपुर, मनीष कुमार, सुरेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, विकास कुमार पांडेय, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक-कर्मचारियों की उपस्थिति रही. उपवास पर रहे साथियों को जूस पिलाकर सांसद सुदामा प्रसाद ने उपवास सह धरना कार्यक्रम को समाप्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel