18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम के वार्ड पांच के पार्षद को भातृशोक

निगम के वार्ड पांच के पार्षद को भातृशोक

कटिहार निगम के वार्ड नम्बर पांच के पार्षद मनीष घोष उर्फ बिट्टू घोष के भाई 65 वर्षीय संजय कुमार घोष का निधन हो गया. निधन से परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. दूसरी ओर निगम में शोक की लहर है. पार्षद मनीष कुमार घोष ने बताया कि उनके भाई का निधन हृदयगति रूक जाने से हो गया. वे 2019 से डायलिसिस पर थे. वे बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहकर पिछले छह वर्षों से इलाजरत थे. अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. सांत्वना देने में पूर्व पार्षद दिलीप घोष (भाई), रवि घोष, मनीष घोष, आशा सिन्हा (बहन), नूतन सिन्हा, सुनीता सिन्हा, बबीता मित्रा, भूपेंद्र सिन्हा (बहनोई), समीर सिन्हा, सुभाष कुमार सिन्हा, प्रशांत कुमार मित्रा शामिल हैं. सांसद तारिक अनवर, तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल, एमएलए विजय सिंह, मेयर उषा देवी अग्रवाल, डिप्टी मेयर मंजूर खान, दुलाल चन्द गोस्वामी, निगम पार्षद बिपिन चौबे, संजय महतो, अरुण यादव, निक्कू सिंह, प्रमोद महतो, जिम्मी महतो, सबीर भाई, दिनेश पांडेय, हर्ष अग्रवाल, आलोक वर्मा, लाडला अंसारी, मुर्तुजा, चांदनी देवी, निशा कुलकर्णी, रेखा देवी, मुन्ना राजपाल, पप्पू चौधरी, मनोज रॉय, मनोज मिश्रा, चांदनी यादव, पप्पू पासवान, सनोज राम, कमल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज रॉय, कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, बाबन झा, बब्लू गुप्ता, विकास सिंह, परिमल झा ने शोक व्यक्त कर भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान हो भगवान से प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel