15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल सीवान आयेंगे मुख्यमंत्री

जिले के पचरूखी प्रखंड के पपौर और नारायणपुर गांव में सात सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. डीएम और एसपी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सहित सभी वरीय अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

प्रतिनिधि,सीवान. जिले के पचरूखी प्रखंड के पपौर और नारायणपुर गांव में सात सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. डीएम और एसपी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सहित सभी वरीय अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हेलीपैड निर्माण, शिलान्यास व उद्घाटन स्थल तक सीएम की आवाजाही, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की.पपौर और नारायणपुर दोनों जगह दो-दो हेलीपैड बन रहे हैं .सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने व्यापक योजना बनायी है.लगभग 50 से अधिक स्थानों पर ड्रॉप गेट तैयार किए जा रहे हैं.साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग की जा रही है . कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.जिससे हर गतिविधि कैमरे की नजर में रहे.डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने मुख्यमंत्री के संवाद स्थल पर भी जाकर मंच और पंडाल निर्माण की प्रगति देखी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंच और पंडाल समय पर और मजबूती से तैयार होना चाहिए ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो. साथ ही कार्यकर्ता संवाद स्थल पर बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.सुरक्षा घेरा को लेकर डीएम और एसपी ने एक-एक बिंदु का बारीकी से निरीक्षण किया.दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए . कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जायेंगे. जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से कहा कि स्टॉल में योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचे और यह सुनिश्चित किया जाए कि लाभुकों को योजनाओं का लाभ भी समय पर मिले.डीएम ने सभी पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने और तय समय सीमा में तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel