पांच पूजा के बाद मुख्य बाजार से सभी बड़ी वाहनों का परिचालन बायपास सड़क से किया जायेगा
उदाकिशुनगंज.
उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित आदर्श थाना परिसर में बुधवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ पंकज घोष ने की. एसडीओ ने विभिन्न स्थानों पर गत वर्षों में सामने आयी मुख्य बातों पर भी विचार किया गया. एसडीओ ने कहा कि चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच दशहरा पर्व मनाया जायेगा. विभिन्न पूजा समितियों को मेला परिसर व मंदिर के गर्भ गृह में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. बैठक में दुर्गा पूजा में प्रतिमा स्थापन, मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित होने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया. जिसमें सभी मेला स्थलों पर पुलिस बल के अलावा दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी. असामाजिक तत्वों के लिए सभी मेला स्थलों पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. ताकि मेला के दौरान शांति व्यवस्था कायम रह सके. दुर्गा पूजा मेला उदाकिशुनगंज सार्वजनिक दुर्गा स्थान, बसगढ़ा, नयानगर भगवती मंदिर, मंजौरा, बुधामा, बीड़ी रणपाल में प्रतिमा स्थापित कर मेले का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है. इन स्थानों पर प्रशासन विशेष व्यवस्था करेगी. बैठक में मेला कमेटी के अध्यक्ष से भी अपील किया गया कि शांतिपूर्ण माहौल में मेला संपन्न हो इसके लिए प्रशासन का सहयोग करें.वहीं एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि कलश स्थापित कर पूजा – अर्चना वाले स्थान पर पुलिस निगरानी करेगी. भीड़भाड़ वाले स्थानों में विशेष पुलिस बलों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उदाकिशुनगंज में पांच पूजा के बाद मुख्य बाजार से सभी बड़ी वाहनों का परिचालन बायपास सड़क से किया जायेगा. बैंक चौक व सरयुग चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. ताकि बड़ी वाहनों का परिचालन मुख्य मार्ग से नहीं किया जा सके. चूंकि पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी को मद्देनजर करते हुए भीड़भाड़ वाले मार्ग से वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: बाबंदी रहेगी. वहीं जिन मेला स्थलों पर प्रतिमा स्थापित कर मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. वैसे स्थानों को चिन्हित कर मेला कमेटी द्वारा अनुमंडल मुख्यालय से अनुमति प्रदान करने के बाद ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें. वर्ना मेला कमेटी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, सीओ हरिनाथ राम, कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद, किशोर कुमार यादव, विवेकानंद शर्मा, राजेंद्र उर्फ राजो शर्मा, संजीव झा, पूर्व उप प्रमुख डॉ धीरेंद्र यादव, टीपू मिश्रा, सरपंच मनोज सिंह, वार्ड पार्षद रमण कुमार यादव, अजय मंडल, मो शुऐव उद्दीन, भाजपा नेता गणगण चौधरी, जितेन्द्र पंडित, विधायक प्रतिनिधि देवनारायण राम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, सत्यनारायण पोद्दार, मणि सिंह, राकेश सिंह, सुनील दास, लोजपा नेता कुंदन पासवान, निलेश यादव, कमरुल हौदा, नीरज चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

