दरौंदा. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सत्तजोरा के सेवामुक्त रसोइया एवं उनके दो बेटो पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने अपने दिए आवेदन में कहा है कि विद्यालय में रसोईया धनराज सिंह थे. जिनको 19 अप्रैल 2025 को अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सेवा मुक्त कर दिया गया. लेकिन आए दिन वह और अपने दो लड़कों के साथ विद्यालय पहुंच जाते हैं. वे विद्यालय आने के बाद इधर-उधर फोटो एवं वीडियो बनाते हैं और अनाधिकृत रूप से रसोई घर में चले जाते हैं. इससे बच्चों के साथ कोई भी अनहोनी हो सकता है. इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने धनराज सिंह एवं उनके बेटे नीतीश कुमार सिंह एवं नारायण सिंह पर केस दर्ज कर लिया है. हवाई फायरिंग करने के मामले में स्कूल के संचालक ने कराई अज्ञात पर केस दर्ज दरौंदा. थाना क्षेत्र के रगड़गंज के समीप एक निजी स्कूल के समीप एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दी थी. जिस मामले में स्कूल के संचालक हरिहर नाथ पंडित ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर तीन अज्ञात पर केस दर्ज कराई है. उन्होंने अपने दिए आवेदन में कहा है कि अपने मकान के निचले भाग में प्राइवेट स्कूल चलाता हूं. जहां बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

