सिंहेश्वर. नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने किया. बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जायेगा. पूरे क्षेत्र में सड़क के किनारे नाला निर्माण के आगे किसी भी जगह किसी प्रकार के दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी. जिला प्रशासन के उग्र रवैया को देखते हुए कई दुकानदार सड़क के दोनों किनारे खुद भी अतिक्रमण हटाते रहे. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर के ब्लॉक रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, दुर्गा चौक, पेट्रोल पंप को फिलहाल अतिक्रमण मुक्त किया गया है, जबकि कई लोगों को अतिक्रमण जल्द हटाने का निर्देश दिया. वहीं बुधवार को रोड नंबर 18 सहित एनएच 106 पर लगने वाली दुकानों और सड़क पर स्थापित अवैध तथा अस्थायी वाहन, ठेला सहित अस्थायी दुकानदार को हटाया गया है. बताया गया कि इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर के दूसरे हिस्सों में भी चलाया जाएगा. वहीं यह भी कहा गया कि अगर दुबारा से कोई अतिक्रमण करते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी को सख्त निर्देश दिया गया है कि नाला को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त रखा जाए. अगर इसमें कोई अवरोध उत्पन्न करते है तो सामान जप्त करने के साथ- साथ जुर्माना भी वसूला जायेगा. इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय सहायक रिशु आनंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

