मधेपुरा. 25 सितंबर को सभी प्रखंड मुख्यालय में बिजली विभाग के द्वारा कैंप लगाया जायेगा, जिसमें उपभोक्ताओं को जुलाई माह से घरेलू उपभोक्ता के बिल में मिलने वाले 125 यूनिट फ्री बिजली के बारे में जानकारी दी जायेगी. साथ ही साइबर से सुरक्षित रहने के लिए जानकारी दी जायेगी. 26 सितंबर को सभी अवर प्रमंडल में कैंप लगाया जायेगा. वहीं 27 सितंबर को प्रमंडल स्तर पर कैंप लगाया जायेगा. यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

