बांका. राजस्व महाअभियान के तहत सोमवार को बाराहाट प्रखंड के महुआ एवं मिर्जापुर पंचायत में शिविर का आयोजित किया गया. शिविर में मौजूद कर्मचारियों व डाटा एंट्री ऑपरेटर ने वहां पहुंचे रैयत के आवेदन स्वीकार किये और उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया में पंजीकृत किया. दोनों जगह आयोजित शिविर में सीओ विकास कुमार ने पहुंचकर वहां संचालित आवेदन लेने की जांच पड़ताल की और कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर राजस्व कर्मचारी मधेश कुमार एवं पंकज कुमार के साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर शामली कुमारी, श्वेता कुमारी, तृप्ति कुमारी, आदित्य कुमार, प्रेम शंकर झा, सरस्वती साक्षी, जितेंद्र कुमार सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

