बोकारो, चास वीणा रिजेंसी सभागार में आयोजित तीन दिवसीय आदि कर्मयोगी डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब (प्रशिक्षण) सोमवार को संपन्न हो गया. समापन सत्र में उपायुक्त अजय नाथ झा, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी आदि शामिल हुए. उपायुक्त ने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम में विशेष रूप से आदिवासी विकास पर बल देते हुए कहा कि जिले के चिन्हित 125 आदिवासी गांवों की टीम ग्रामीणों के सहयोग से विलेज एक्शन प्लान तैयार करें.
प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित
उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया और प्रशिक्षण से अर्जित जानकारी को क्षेत्रीय कार्यों में लागू करने का आह्वान किया. मौके पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोबेशनर संदीप शिंदे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डाॅ सुमन गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दूबे आदि द्वारा प्रतिभागियों के बीच समूह गतिविधियां, केस स्टडी और अनुभव साझा करने का सत्र आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

