बोकारो, बोकारो के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ यू मोहंती (78 वर्ष) का निधन सोमवार को हार्ट अटैक से रांची में हो गया. डॉ मोहंती के निधन की खबर से बोकारो के चिकित्सक समाज सहित बुद्धिजीवी वर्ग में शोक की लहर है. फिलहाल परिवारिक सदस्यों के इंतजार में डॉ मोहंती का शव रांची के पारस अस्पताल में रखा गया है. डॉ यू मोहंती की पत्नी व बीजीएच से रिटायर्ड सर्जन डॉ जीएन साहू ने डॉ मोहंती के हार्ट अटैक से निधन की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार डॉ मोहंती अपनी पत्नी के साथ अपने स्वास्थ्य की रूटीन चेकअप के लिए सोमवार को दिल्ली जा रहे थे. रांची एयरपोर्ट से हवाई जहाज में सवार हुए थे.प्लेन में डॉ मोहंती को हार्ट संबंधी परेशानी होने लगी. डॉ मोहंती के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए प्लेन को तुरंत रांची एयरपोर्ट पर लैंड कर लिया गया. इसके बाद मेडिकल टीम डॉक्टर मोहंती को पारस अस्पताल रांची में दाखिल कराया. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि डॉ मोहंती को हार्ट अटैक हुआ है. इलाज के दौरान निधन हो गया. डॉ मोहंती की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. डॉ मोहंती बोकारो जनरल अस्पताल में लंबे समय तक अपनी सेवा दे चुके थे. रिटायरमेंट के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी में 2009 से जुलाई 2024 तक चिकित्सक तैनात थे. फिलहाल स्वतंत्र रूप से समाज की सेवा में जुटे थे. इसके अलावे डॉक्टर मोहंती आधा दर्जन से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं से भी जुड़े हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

