बोकारो, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के खिलाफ नयामोड़ में एक्टू ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. अध्यक्षता एसएन प्रसाद ने की. एक्टू नेता देवदीप सिंह दिवाकर ने कहा कि कपड़ा, परिधान, रत्न-आभूषण, झींगा मछली, कालीन और फर्नीचर जैसे उद्योगों पर लगे टैरिफ के चलते निर्यात में 70 प्रतिशत तक गिरावट आने का अनुमान है. इससे लाखों नौकरियों पर संकट गहरायेगा और तिरुपुर, नोएडा तथा सूरत जैसे औद्योगिक इलाकों में उत्पादन पहले ही प्रभावित हो चुका है. दिलीप तिवारी ने कहा कि पश्चिमी साम्राज्यवाद की नीतियों से मजदूर वर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. मौके पर लोकनाथ सिंह, आरपी वर्मा, मल्लू चौधरी, योगेंद्र ठाकुर, भीम रजक, एसजीके सिंहा, दिलीप तिवारी, महाबीर मंडल, अवधेश कुमार, विमला सिंह, संजीव कुमार कर्ण, मेथर मोदक आदि मौजूद थे.
निगम ने प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम को ले चलाया अभियान
चास, चास नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त के आदेशानुसार निगम के गठित एनफोर्समेंट टीम ने जोन संख्या एक में अतिक्रमण, व्यापार अनुज्ञप्ति, खाद्य पदार्थों का जांच एवं प्रतिबंधित वस्तुओं के रोकथाम संबंधी अभियान चलाया. इस अभियान के अंतर्गत आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सभी नगर वासियों से अपील की गयी है कि भविष्य में कोई भी ऐसा कार्य ना करें, जिसके फलस्वरूप नगर निगम को मजबूरन कठोर कदम उठाते हुए कार्यवाई करने को बाध्य होना पड़े. अभियान दल में नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो , पीआइयू कर्मी, कार्यालय कर्मी एवं गृह रक्षा बल के जवान शामिल हुए .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

