घैलाढ़.
परमानंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार का स्थानांतरण कुमारखंड थाना में होने के बाद बुधवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. वही नये थानाध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा स्वागत किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार मंटू ने किया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि परमानंदपुर की जनता ने जो प्यार और सम्मान दिया, उसे मैं याद रखूंगा. वहीं नये थानाध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा ने कहा कि पूर्ववर्ती की तरह क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाये रखेंगे. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, पार्वती साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो पवन यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

