चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भटगामा में भटगामा महोत्सव सह दशहरा मेला विधानसभा चुनाव के बाद होगा. महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र झा, कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद आशीष, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद, सरपंच अरुण सिंह, उपाध्यक्ष श्यामल सिंह, सहसचिव सौरभ कुमार, सदस्य ब्रजभूषण कुमार, दयानन्द यादव, नीरज गुप्ता, अशोक झा, कृत्यानंद यादव, ज्योतिष कुमार, सियाराम यादव, कैलाश यादव, कृष्णा कुमार, कुमोद झा आदि ने बैठक कर भटगामा महोत्सव सह दशहरा मेला को स्थगित करने का निर्णय लिया. बैठक में महोत्सव विधानसभा चुनाव के बाद करने का निर्णय लिया. ज्ञात हो कि भटगामा महोत्सव नारी सशक्तिकरण का मिसाल पेश करता है. . इसमें देश भर की आठ सौ से ज्यादा महिला खिलाड़ी शामिल होती है. इसमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां होती . भटगामा महोत्सव के आयोजन में मुख्य भूमिका अदा करने वाले वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी बिनोद आशीष ने बताया कि आयोजन की तिथि निश्चित होते ही इसकी जानकारी जिले के सभी विभाग को दे दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

