चंदवारा. भाकपा अंचल कमेटी की बैठक पंसस रमेश यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडेय ने विगत कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की. मौके पर जिप सदस्य सह भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम ने वाम जनवादी मोर्चा की बैठक में लिये गये निर्णय से अवगत कराते हुए कहा कि मोर्चा का धरना 31 मई को केटीपीएस के गेट पर होगा, जिसमें बड़ी संख्या में भाग लेना है. उन्होंने कहा कि केटीपीएस में नेताओं द्वारा ठेकेदारी की लड़ाई चल रही है, उन्हें मजदूर व किसानों से कोई लेना देना नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्लांट में मजदूरों का शोषण हो रहा है, उन्हें विशेष अवकाश नहीं मिल रहा है. जिला मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन क्षेत्र के नौजवानों को छल रही है. एटक जिलाध्यक्ष विनोद पासवान ने कहा कि प्रबंधन कई मजूदरों को निकालने का प्रयास कर रहा है, यहां छह माह पर आचरण प्रमाण पत्र लिया जाता है, मगर वर्तमान विधायक चुप्पी साधे हुए हैं. अंचल सचिव सच्चिदानंद पांडेय, सुखदेव पांडेय, उदय भारती व दशरथ पासवान ने भी अपने विचार रखे. मौके पर रंजीत भारती, सुरेंद्र पासवान, बसमतिया देवी, शांति देवी, कैलाश रजक, विश्वनाथ दास, धनपत यादव, सिया लाल यादव, देवंती देवी, कबूतरी देवी, चंद्रिका देवी, सुमा देवी, सुंदरी देवी, चिंता देवी, गिरधारी पंडित, तुलसी पासी, प्रसादी पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

