18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदलाव यात्रा बिहार में बड़े आंदोलन की शुरूआत

भाकपा माले के जीरादेई विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मैरवा नगर के एक निजी मैरेज हाल में संपन्न हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा की बदलाव यात्रा बिहार में एक बड़े जनांदोलन की शुरुआत है .

प्रतिनिधि मैरवा: भाकपा माले के जीरादेई विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मैरवा नगर के एक निजी मैरेज हाल में संपन्न हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा की बदलाव यात्रा बिहार में एक बड़े जनांदोलन की शुरुआत है .आज इस आंदोलन की गूंज और इसका नारा वोट चोर, गद्दी छोड़ बिहार में ही नहीं, देशभर में सुनाई देने लगी है. यही इसकी सबसे बड़ी सफलता है. एसआइआर की प्रक्रिया शुरू हुई, तब कुछ लोगों ने यह सोचा कि बहुत आसानी से लगभग 20 प्रतिशत प्रवासी बिहारियों को ‘बाहरी’ बताकर उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिंदा लोगों को मृत घोषित कर दिया. लेकिन जनता की एकजुटता के सामने यह साजिश पूरी तरह नाकाम हुई.इस दौर में जो लोग आरक्षण के खिलाफ उन्माद फैला रहे थे. आज वही लोग सत्ता में बैठकर ओबीसी का नाम लेकर सामाजिक न्याय के आंदोलन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.कहा की नीतीश कुमार जो अभी घोषणा कर रहे है ये सभी हमारी आंदोलन की एजेंडा है. जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा की पूंजीपतियों के हित में बनाई जा रही नीतियों ने किसानों, मजदूरों और आम वर्ग को हाशिये पर धकेल दिया है. माले गरीब, मजदूर, किसान और दलित-शोषित वर्ग की आवाज बनकर संघर्ष को आगे बढ़ाएगी. सम्मेलन को सोहिल गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद, मुकेश कुशवाहा, शिवजी साहनी, नैमुद्दीन अंसारी, अमरनाथ यादव ,धीरेन्द्र झा ने संबोधित किया. सम्मेलन में जिशु अंसारी, शंकर कुशवाहा, सुरेन्द्र शर्मा, अशोक प्रजापति, योगेंद्र कुशवाहा, उपेंद्र साह, ब्रजेश राम, अजय चौहान, बडू सिंह मौजूद थे. पार्टी की एकजुटता और आगामी विधानसभा चुनाव पर भी हुई चर्चा दरौली. प्रखंड मुख्यालय के दुब्बा गांव में तीन किसानों राम वृक्ष भगत .राधे भक्त .राम व्रत कोहार के प्रतिमाओं का अनावरण शुक्रवार की दोपहर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने किया. अनावरण के दौरान दरौली विधानसभा के विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,धीरेंद्र झा. मुखिया लाल बहादुर भगत ने भी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया. मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए दीपंकर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में देश विरोधी ताकतों को जवाब देना होगा. उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की भी बात कही और कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए सही नहीं है. जिनको समय पर ही जवाब दिया जा सकता है इस मौके पर जुगल ठाकुरश्रीनाथ रामभगवान राजभर.केदार पड़ित. सुरेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel