13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुपमा सिंह को मिला बिहार सरकार का राजकीय शिक्षक सम्मान

शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट की स्नातक शिक्षिका अनुपमा सिंह को बिहार सरकार द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया.

बीहट. शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट की स्नातक शिक्षिका अनुपमा सिंह को बिहार सरकार द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया. यह सम्मान, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और वर्तमान एसीएस बी राजेंदर की उपस्थिति में शिक्षा विभाग की निदेशक (प्राथमिक) साहिला ने प्रदान किया .वहीं बिहार सरकार के विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बधाई देते हुए कहा कि अनुपमा सिंह ने सरकारी स्कूल की शिक्षा को अपने जीवन का व्रत बनाया है. विद्यालय और बच्चों के लिए उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक है. बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला और जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि उनकी कर्मनिष्ठा और संघर्षशीलता जिले के लिए गौरव और प्रेरणा है. मध्य विद्यालय,बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, मोहनपुर के प्रधानाध्यापक विनय कुमार, सुशील नगर के प्रधानाध्यापक श्रीराम पंडित, शिक्षाविद भगवान प्रसाद सिन्हा, साहित्यकार सच्चिदानंद पाठक, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज, शिक्षाविद अभिषेक कुमार, विधायक रामरतन सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी,पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय,अभिनेता अमिय कश्यप समेत अनेक गणमान्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel