सहार.
जदयू के अतिपिछड़ा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए रथ यात्रा निकाली गयी, जो जहानाबाद से अरवल होते हुए सहार पहुंची. सहार में सभा के दौरान डाॅक्टर राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के कार्यकाल में अतिपिछडा का काफी उत्थान हुआ है.इनके कार्य काल में पंचायती व्यवस्था एवं नगर निकाय में आरक्षण, अतिपिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, बजट में स्वतंत्र विभाग का दर्जा देने, न्यायिक सेवा में अतिपिछड़ा का अरक्षण, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एंव अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघावृत्ति योजना जैसे अन्य योजनाओं को लागू कर विकास किया है. इस मौके पर जदयू अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष भोला शंकर पाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष फिरोजा खातुन,गौरी शंकर शर्मा,चन्द्रमा सिंह चन्द्रवंशी, मंजूर अहमद, फिरोजा बेगम,जलील मियां, मो जलालु मियां सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

