बरौनी. गढ़हरा थाना पुलिस ने एक युवक को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. घटना के संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि क्षेत्र के बारो सत्संग मंदिर के पास गुरुवार को छात्रा के साथ बदतमीजी करने वाला एक बदमाश कोपिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. गढ़हरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चैती दुर्गा स्थान मंदिर बारो के पास आरोपी युवक को खेदरकर एक देशी पिस्तौल एवं तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बीहट नगर परिषद वार्ड संख्या16,गोरियारी टोला निवासी उत्तम चौधरी का पुत्र अंकित कुमार के रूप में किया गया है. गिरफ्तार आरोपी युवक को शुक्रवार को बेगूसराय जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

