13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाकूबाजी में युवक हुआ घायल

बड़हरिया मेला देखने जाने रहे युवक को तीन युवकों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया.बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के गौतम साह का 22 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार गुरुवार की देर शाम को अपने चचेरे भाई गोलू कुमार (16) के बड़हरिया महावीरी झंडा मेला देखने जा रहा था. वह जैसे ही खानपुर ईदगाह के पास पहुंचा,पहले से घात लगाए तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसमें एक युवक ने उसके सीने पर बांयी तरफ चाकू से वार किया.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. बड़हरिया मेला देखने जाने रहे युवक को तीन युवकों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया.बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के गौतम साह का 22 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार गुरुवार की देर शाम को अपने चचेरे भाई गोलू कुमार (16) के बड़हरिया महावीरी झंडा मेला देखने जा रहा था. वह जैसे ही खानपुर ईदगाह के पास पहुंचा,पहले से घात लगाए तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसमें एक युवक ने उसके सीने पर बांयी तरफ चाकू से वार दिया.युवकों ने दुर्गेश को बचाने आये उसके चचेरे भाई भाई व परशुराम साह के पुत्र गोलू को धकेल दिया,जिससे उसे भी चोट लगी है. ग्रामीणों व परिजनों ने दुर्गेश कुमार को इलाज के लिए सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.इधर, चाकूबाजी में जख्मी दुर्गेश कुमार ने पुलिस को आवेदन दिया है जिसमें खानपुर के मदन महतो के पुत्र पंकज कुमार और दो अज्ञात को नामजद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी रंजिश हो सकती है. सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत दरौंदा. बसंतपुर थाना क्षेत्र के धनवा गांव निवासी राजेंद्र राम की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव के समीप मोटर साइकिल सवार के सामने अचानक भैंस के आ जाने से मोटर सवार व्यक्ति की धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सीवान रेफर कर दिया. सीवान में इलाज के क्रम में घायल व्यक्ति की मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel