13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग-अलग जगहों पर किशोरी व युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक किशोरी सहित दो लोगों ने आत्महत्या कर ली.

बेगूसराय. जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक किशोरी सहित दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद जहां दोनों परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. सिंघौल थाना क्षेत्र में मां के द्वारा मोबाइल छीन लेने से आक्रोशित होकर एक बेटी फांसी के फंदे से झूल गई. इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते ही पहुंची सिंघौल थाना की पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के बागवाड़ा गांव स्थित वार्ड नंबर-एक की है. मृतका आंचल कुमारी (15 वर्ष) बागवाड़ा के रहने वाले धर्मेंद्र महतो की पुत्री है. आंचल बागवाड़ा हाइस्कूल में नवम की छात्रा थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 2 सितंबर को आंचल घर में मोबाइल पर कुछ देख रही थी. उसकी मां नूतन देवी को जीविका के मीटिंग में जाना था. इसके लिए उसने अपनी बेटी को डांटे हुए मोबाइल छीन लिया और कंकौल में जीविका के द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री के लाइव टेलीकास्ट प्रोग्राम में शामिल होने चली आई. इधर आंचल घर में ही फांसी का फंदा लगा कर झूल गई. दोपहर में मां नूतन देवी जब घर लौटी तो बेटी को लटका देखा. इसके बाद उसने हल्ला मचाया तो गांव के लोग जुटे तथा उसे उतार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पोस्टमार्टम करने आए रिश्ते के दादा गंगाराम महतो ने बताया कि आंचल नौवीं क्लास में पढ़ती थी और घर में ही बच्चों के साथ मोबाइल खेल रही थी. तभी मां ने मोबाइल छीन लिया और मीटिंग में चली गई. मां के जाने के बाद आंचल ने फांसी लगा लिया. दोपहर मां ने आने पर देखकर हल्ला मचाया तो सभी लोग जुटे और उसे उतार कर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. सिंघौल थानाध्यक्ष चंद्रमणि कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह मोहल्ले में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. मामूली कहासुनी के बाद 19 वर्षीय युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मोहम्मद सबदुल के पुत्र मोहम्मद तमलून के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से पूरे मोहल्ले और मृतक के परिवार में मातम का माहौल है. घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel