गड़हनी.
स्थानीय नगर पंचायत में जमा मस्जिद से पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम समाज के द्वारा जश्न ईद मिलादुन्नबी जुलूस निकाल कर धूमधाम से मनाया गया. जुलूस गड़हनी जमा मस्जिद से निकला, बागर मोड़, इस्लामगंज, सहंगी मोड़ होते हुए उत्तर पट्टी मदरसा में जाकर समाप्त हुआ. इस जुलूस में प्रखंड के कई हिंदू भाई, नेता व सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये. मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि ये मोहम्मद साहब के जन्मदिन के खुशी में हमलोग त्योहार मनाते हैं. मोहम्मद साहब का संदेश था कि सबसे मिलजुल कर प्रेम से रहना चाहिए. क्योंकि हम सभी अल्लाह के बंदे हैं. इस मौके पर राजद नेता आदिव रिजवी, रफी रिजवी, पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, कारी साहब, मो रमीज, कौसर इमाम, डब्लू, असलम, असगर अली सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

