12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिसवन में बनेगी एक दर्जन सड़कें

दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह ने शुक्रवार को सिसवन प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली करीब एक दर्जन ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. उक्त सड़कों में आसड–बंगरा, चैनपुर हॉस्पिटल रोड में बाजार मोड़, ग्यासपुर से माधोपुर, नोनिया सुवही, सिसवन चट्टी के मुख्य पथ में ब्रह्म स्थान तक शामिल हैं. ये सड़कें विभिन्न स्थानों को जोड़ेंगी और ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण लाइफलाइन होंगी.

सिसवन. दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह ने शुक्रवार को सिसवन प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली करीब एक दर्जन ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. उक्त सड़कों में आसड–बंगरा, चैनपुर हॉस्पिटल रोड में बाजार मोड़, ग्यासपुर से माधोपुर, नोनिया सुवही, सिसवन चट्टी के मुख्य पथ में ब्रह्म स्थान तक शामिल हैं. ये सड़कें विभिन्न स्थानों को जोड़ेंगी और ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण लाइफलाइन होंगी. विधायक ने कहा कि उक्त सभी सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए. सड़कों के निर्माण में कोई समझौता नहीं होना चाहिए. उपस्थित लोगों को बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले सभी सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश यादव, रमेश तिवारी, रविन्द्र सिंह, शैलेश सिंह ,शंकर गिरि, अनुज सिंह, संजय भारती, राजन पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे. विधान पार्षद ने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन सीवान: विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने लकड़ी नवीगंज पंचायत के बरवां डुमरी में विधान पार्षद विकास निधि द्वारा निर्मित 650 फुट लंबी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया.वही वहीं हुसैनगंज प्रखंड के पूर्वी हरिहांस पंचायत में अवस्थित तालाब पर छठ घाट निर्माण का शिलान्यास किया गया.इस अवसर पर विधान पार्षद ने कहा कि जिले के विकास के प्रति समर्पित हूं. सरकार द्वारा प्राप्त विकास निधि तथा अपने संसाधनों के बल पर इसे पूर्ण करूंगा. मौके पर पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, विधान पार्षद प्रतिनिधि पिंकू जायसवाल, प्रो. रविंद्र राय, रघुवर सिंह, कमलेश प्रसाद., सत्यदेव सिंह, शैलेंद्र यादव, भगवती सिंह, किशोर राय, काशी सिंह, शिक्षक राजदेव सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel